क्या आपको अच्छे करियर की तलाश है जिसमें अच्छी कमाई भी हो और आप सम्मानजनक तरीके से काम भी कर सकें? तो एक जॉब है जो आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा. ये है फाइनेंशियल एडवाइजर का जॉब जिसमें बेहतर कमाई और आगे बढ़ने के काफी मौके हैं.
फाइनेंशियल एडवाइजर बनने के लिए जरूरी शिक्षा
अगर आप फाइनेंशियल एडवाइजर बनना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन के बाद कैट की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप कॉमर्स स्ट्रीम के ही छात्र हों, हालाकि पहले आमतौर पर केवल कॉमर्स स्टूडेंट ही इस दिशा में आगे बढ़ते थे.
आपको फाइनेंस में आगे की शिक्षा के लिए लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है. ग्रेजुएशन करने के बाद आप एमबीए इन फाइनेंस, एमएस इन फाइनेंस, मास्टर डिग्री इन फाइनेंशियल इंजिनियरिंग, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग ऐंड फाइनेंस, एडवांस डिप्लोमा इन बैंकिंग ऐंड फाइनेंस, मास्टर्स इन कमोडिटी एक्सचेंज आदि जैसे कोर्सेज में प्रवेश ले सकते हैं.
क्या करता है फाइनेंशियल एडवाइजर
एक फाइनेंशियल एडवाइजर का काम होता है कि वो अपने क्लाइंट की वित्तीय स्थिती सुधारने के लिए रास्ते ढूंढे और उसे इस बारे में आवश्यक सलाह दे. इसके साथ ही उसे क्लाइंट को निवेश, बीमा, बचत योजनाओं और कर्ज आदि के बारे में सही जानकारी देनी होती है जो उसके हित में हो. फाइनेंशियल एडवाइजर बनने के लिए आपको बाजार की समझ और स्टैटस को सही तरीके मैनेज करना आना चाहिए ताकि आप अपने क्लाइंट को पूरी जानकारी और सही फाइनेंशियल एडवाइज दे सकें.
कहां कहां काम कर सकते हैं
बतौर फाइनेंशियल एडवाइजर आपके पास कई तरह के जॉब आप्शन मौजूद हो ते हैं जैसे एकाउंटेंट, ऑडिटर, इकॉनमिस्ट, इंश्योरेंस सेल्स एजेंट, इंश्योरेंस अंडरराइटर, लोन ऑफिसर, पर्सनल फाइनेंशल एडवाइजर, टैक्स इंस्पेक्टर, रेवेन्यु एजेंट आदि. इसके अलावा अगर आप फाइनेंस ग्रेजुएट हैं तो किसी बिजनेस समाचारपत्र, पत्रिका या सामान्य अखबार में बतौर वित्त संवाददाता और वित्तीय विश्लेषक के रूप में काम कर सकते हैं.