बहुत से लोगों को इनकम टैक्स का नाम सुनकर ही बुखार आ जाता है. हर कोई इनकम टैक्स बचाने की कोशिश करता है. इसके लिए हर रोज नए-नए तरीके और उपाय खोजे जाते हैं, बहुत से लोगों का आधे से ज्यादा समय टैक्स बचाने की युक्ति खोजने में ही निकल जाता है.
यदि आप यहां बताए गए तरीकों से कोई इनकम हासिल करते हैं तो इसके लिए आपको एक रुपए का भी इनकम टैक्स नहीं देना होगा. इस लेख में हम अपने पाठकों को कुछ इनकम पर मिलने वाले टैक्स छूट की जानकारी देने जा रहे हैं.
1. सेविंग बैंक एकाउंट पर मिलने वाला इंटरेस्ट
वर्ष 2013 में सेक्शन 80 TTA पेश किया गया, जिसमें सेविंग एकाउंट में एक वित्त वर्ष में अधिकतम 10,000 रुपए तक का इंटरेस्ट टैक्स योग्य नहीं है. इसलिए अगर सेविंग बैंक इंटरेस्ट एक साल के लिए 20,000 रुपए है तो इसमें से 10,000 रुपए टैक्स छूट के दायरे में आएगा और शेष 10,000 टैक्सेबल इनकम में जोड़ दिया जाएगा.
2. एनआरई (नॉन रेजिडेंट एक्सटर्नल) एकाउंट पर मिलने वाला ब्याज
एनआरई एकाउंट पर मिलने वाला ब्याज भारत में 100 फीसदी टैक्स फ्री होता है. इसमें फिक्स्ड डिपॉजिट और सामान्य सेविंग एकाउंट इंटरेस्ट दोनों शामिल हैं. एनआरआई के लिए यह दोनों टैक्स फ्री होती हैं. यह एनआरआई की ओर से की गई सेविंग्स पर ब्याज कमाने का अच्छा विकल्प है. कई लोग यूएई या सिंगापुर जैसे देशों में लोन लेते है जहां ब्याज दरें 2 से 3 फीसदी होती हैं और उस राशि को भारत के एनआरई एकाउंट में जमा कर देते हैं, जिसपर उन्हें 8 फीसदी से 9 फीसदी तक का ब्याज मिलता है. एनआरई एकाउंट डिपॉजिट पर टीडीएस नहीं कटता क्योंकि इसमें किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं लगाया जाता.