लाइफ में कई बार आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है. अगर आपने ऐसी जरूरतों को पूरा करने के लिए इमरजेंसी फंड बनाया है तो ठीक है. अगर आपने ऐसा कोई फंड नहीं बनाया है तो आप अपनी जरूरतों को लोन के जरिए पूरी कर सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से जल्द से जल्द और कम से कम कागजी औपचारिकताओं के बिना लोन ले सकते हैं.
लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी पर लोन
आप अपनी लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी पर भी लोन ले सकते हैं. लोन की राशि इस बात पर निर्भर करेगी कि पॉलिसी किस तरह की है और पॉलिसी कितनी अवधि की है. लोन के लिए इंटरेस्ट रेट, लोन की अवधि और रीपेमेंट की शर्तें इन्श्योरेंस कंपनी तय करती है. अगर आपने ट्रेडिशनल पॉलिसी ले रही है तो सरेंडर वैल्यू का 90 फीसदी तक लोन मिल जाएगा.
गोल्ड लोन
अगर आपके पास सोने की ज्वेलरी है तो आप इसके अगेंस्ट भी लोन ले सकते हैं. मौजूदा समय कई एनबीएफसी कंपनियां बहुत कम समय में और न्यूनतम डाक्युमेंटेशन के साथ गोल्ड लोन देती हैं. इसके अलावा बैंक भी गोल्ड लोन देते हैं. आपको सोने की ज्वेलरी एनबीएफसी कंपनियों या बैंक के पास कोलैटरल के तौर पर रखनी होती है.
एफडी पर लोन
आप अपनी तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी एफडी पर लोन ले सकते हैं. आम तौर पर बैंक एफडी डिपॉजिट का 60 से 70 फीसदी तक ओवरड्रॉफ्ट फैसिलिटी के तौर पर देते हैं. ऐसे में आप अपनी तात्कालिक जरूरत को पूरी कर सकते हैं और आपको अपनी एफडी से प्रीमैच्योर विदड्राल नहीं करना पड़ेगा.